MPPEB Constable Recruitment 2021 Application: मध्यप्रदेश प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होनी थी मगर इस डेट को अब आगे बढ़ा दिया गया है. भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन दिसंबर 2020 में ही जारी कर दिया गया था जिसमें आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मौजूद है. नोटिफिकेशन में आवेदन करने की समयसीमा 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 थी मगर अब बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी कर इस पूरी समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है.
आवेदन की प्रक्रिया अब 08 जनवरी से 22 जनवरी तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन का विंडो 08 जनवरी से लाइव होगा. 4,000 कांस्टेबल पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. कांस्टेबल रेडियो के 138 तथा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 3862 के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना अनिवार्य है. आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
भर्ती परीक्षा 06 मार्च को आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड फरवरी में जारी किए जाएंगे. विस्तृत जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे मौजूद है. एप्लिकेशन की समयसीमा का नोटिस भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
0 Comments